जब चारों ओर अंधेरा हो
बस एक छोटे से दिए का सवेरा हो
हवा भी आएगी
हिम्मत भी घबराएगी
तू उस दिए की लॉ को बचाना
तेरी लॉ ही तुझ को मंज़िल तक ले जाएगी
आसान है अपनी लॉ को बुझाना
और अंधकार में मिल जाना
निश्चित ही अंधकार चहूं ओर है
अभी भोर का सवेरा भी दूर है
लेकिन उस लॉ को छूना
अनंत अंधकार के लिए भी सम्भव नहीं
इसलिए छलने का प्रयत्न करता है अंधकार
तेरी जीत की संभावनाएं हैं अपार
बस अंधकार का कर तिरस्कार
अपनी अंतर लॉ से कर प्रहार
अपनी अंतर लॉ से कर प्रहार
😍😍😍
जवाब देंहटाएं