मंगलवार, 5 मई 2020

अंतर लॉ

जब चारों ओर अंधेरा हो
बस एक छोटे से दिए का सवेरा हो
हवा भी आएगी 
हिम्मत भी घबराएगी
तू उस दिए की लॉ को बचाना
तेरी लॉ ही तुझ को मंज़िल तक ले जाएगी
आसान है अपनी लॉ को बुझाना
और अंधकार में मिल जाना
निश्चित ही अंधकार चहूं ओर है
अभी भोर का सवेरा भी दूर है

लेकिन उस लॉ को छूना 
अनंत अंधकार के लिए भी सम्भव नहीं
इसलिए छलने का प्रयत्न करता है अंधकार
तेरी जीत की संभावनाएं हैं अपार
बस अंधकार का कर तिरस्कार 
अपनी अंतर लॉ से कर प्रहार
अपनी अंतर लॉ से कर प्रहार 
    

1 टिप्पणी:

चमन चतुर

  चमन चतुर Synopsis चमन और चतुर दोनों बहुत गहरे दोस्त हैं, और दोनों ही एक्टर बनना चाहते हैं. चमन और चतुर जहां भी जाते हैं, वहां कुछ न कु...