बुधवार, 22 अप्रैल 2020

कुछ ऐसी व्यवस्था बनाते हैं

 चलो कुछ ऐसी व्यवस्था बनाते हैं
हर रोज़ धरा दिवस मनाते हैं, 

चलो कुछ ऐसी व्यवस्था बनाते हैं
प्रदूषण कम और वृक्ष ज़्यादा लगाते हैं,

चलो कुछ ऐसी व्यवस्था बनाते हैं
कंक्रीट के जंगलों में 
धरती माता का हरा आंचल बिखराते हैं,

चलो कुछ ऐसी व्यवस्था बनाते हैं
चलो कुछ ऐसी व्यवस्था बनाते हैं...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चमन चतुर

  चमन चतुर Synopsis चमन और चतुर दोनों बहुत गहरे दोस्त हैं, और दोनों ही एक्टर बनना चाहते हैं. चमन और चतुर जहां भी जाते हैं, वहां कुछ न कु...