शनिवार, 19 नवंबर 2022

लीला

राम राम साब, साब आप से एक अरज थी... साब आपको तो पता है मेरा मरद दो साल हो गए जब सहर गया था... ससुरा तब का गया अब तक नहीं आया, ऊपर से अपनी जे औलादें और मेरे सिर छोड़ गया। हरिया गया था सहर, वो बता रहा था कि वहां किसी औरत के चक्कर में पड़ गया है... वैसे अच्छा ही हुआ साब जो छोड़ कर चला गया... कमीना...साला, रोज मुझे दारू पी कर मारता था और दारू के पैसे भी मेरे से ही लेता था... (कुछ देर सोच में) लेकिन जैसा भी था...तो मेरा मरद साब... साब आपसे एक वो थी वो अंग्रेजी में क्या कहते हैं, रिकवेस्ट थी साब... साब इस बार आप सहर जाओ तो क्या आपकी गाड़ी से मुझे ले चलोगे साब... साब मैं लोगों के चूल्हा चौका कर के इस गांव में बस इतना कमा पाती है कि मेरे दो बच्चों को दो टेम का निवाला खिला दे.. साब आपने मेरी बहुत मदद की है साब बस इतनी थोड़ी सी और मदद कर दो साब मैं मेरे मरद से मिल कर आपके साथ ही वापिस जाएगी...शुक्रिया साब,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चमन चतुर

  चमन चतुर Synopsis चमन और चतुर दोनों बहुत गहरे दोस्त हैं, और दोनों ही एक्टर बनना चाहते हैं. चमन और चतुर जहां भी जाते हैं, वहां कुछ न कु...