मानती हूं कि ज़माना बदल गया है... हम old school हो गए हैं तो क्या? तुम एक बार हम से कह कर तो देखो बच्चा... हो सकता है हम न समझ पाएं, लेकिन एक बार हमें ट्राई तो कर के देखो, समझा कर तो देखो... अरे जब तुम छोटे थे एक बात को बार बार पूछते थे, एक ही सवाल दिन में चार बार... मम्मी ये क्या है... मम्मी ये क्या है... मम्मी ये पेड़ है क्या? मम्मी ये ताय है क्या? हम भी तो बताते थे न तुम्हे, बार बार समझते थे न... तो तुम क्यों नहीं हमें समझा सकते... क्यों बच्चा, क्यों...?
All content in this blog is a matter of copyright ©️ Please take permission through writer before using it in any kind of format.
शनिवार, 19 नवंबर 2022
बात करो
आज कल के बच्चे पता नहीं क्या समझते हैं खुद को, मां बाप की एक बात नहीं सुनते... बस अपने आप में लगे रहते हैं। किसी से कोई मतलब नहीं ऐसा तो नहीं सिखाया था मैंने, मेरी बेटी कॉलेज आ कर सारा दिन अपने कमरे में बन्द रहती है, ज़रा ज़रा सी बात पर चीड़ जाती है, और मेरे बेटे की तो क्या बताऊं सारा दिन बाहर... सारी रात बाहर, रात को ग्यारह बारह बजे आएगा कहेगा की कॉलेज के असाइनमेंटस कर रहा था दोस्त के यहां... कुछ पूंछों तो दोनों कहते हैं मम्मा आप नहीं समझोगे... अरे क्या नहीं समझेंगे, तुम्हे पाल पोस कर इतना बड़ा इस लिए किया था क्या कि तुम हम से ये कहो कि आप नहीं समझोगे...क्या नहीं समझेंगे...
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
चमन चतुर
चमन चतुर Synopsis चमन और चतुर दोनों बहुत गहरे दोस्त हैं, और दोनों ही एक्टर बनना चाहते हैं. चमन और चतुर जहां भी जाते हैं, वहां कुछ न कु...
-
जब भी कोई मुझसे सवाल पूछता है कि मैं कौन और कहां से आया हूं, मतलब कहां का रहने वाला हूं तो यह सवाल मुझे बहुत अखरता है। अपनी मिट्टी अपन...
-
मैं रोज़ सोचता हूं कि सिगरेट छोड़ दूंगा, लेकिन क्लास के बाद पता नहीं क्यों सिगरेट की ऐसी तलब लगती है कि सीधा बाहर सिगरेट पीने दौड़ता हूं। अब...
-
इश्क्शुदा लोग कहते हैं ये रोग बुरा है एक आशिक ज़माने से जुदा है मुहब्बत पर जो फ़िदा हुआ ज़माने में फिर वो किसका हुआ है ...
-
101...102...103...104...105... हाह...आज इससे ज्यादा नहीं हो पाएंगी, हे बजरंगबली अपने भक्त की मदद करो! क्या कमी रह गई मेरी श्रद्धा भक्ति में?...
-
मैं रोज़ सुबह जल्दी उठने का आदी हूं। सुबह जल्दी उठता हूं, घर की छत पर जाता हूं और वहां टहलता हूं। कभी-कभी पड़ोस की छतों पर भी जाता हूं, बहुत...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें