शनिवार, 22 जनवरी 2022

सिर्फ़ मैं और तुम

सिर्फ मैं और तुम
कल्पना से भी बड़ा है ये संसार
घर ग्रह, गंगा-आकाशगंगा
लेकिन यहां सिर्फ तुम और मैं हैं
मानो जैसे चुना हो विधाता ने
हम दोनों को 
एक साथ जीने के लिए ये पल
हर लम्हा और जिदंगी
जो सिर्फ कुछ पल की है
ब्रम्हांड की गणना में
फिर भी साथ हैं
सिर्फ मैं और तुम

1 टिप्पणी:

चमन चतुर

  चमन चतुर Synopsis चमन और चतुर दोनों बहुत गहरे दोस्त हैं, और दोनों ही एक्टर बनना चाहते हैं. चमन और चतुर जहां भी जाते हैं, वहां कुछ न कु...