कॉल पर बोलते हैं, और सुनो नैना, मैं एक छोटी सी फ़िल्म बना रहा हूं... मेरी फिल्म में हीरोइन का रोल करोगी, अरे करलो ना...
मैंने कहा सर, आप "द अनुराग कश्यप" हो... ऐसे मत बोलो, आप तो बस ऑर्डर कीजिए कि आपके गुलाम को कब हाज़िर होना हैं हम तो तुरंत बम्बई आ जायेंगे फ्लाइट पकड़ के.... हाह... कितने साल लग गए इस एक छोटे से सपने को पूरा होने में... बॉलीवुड में हीरोइन बनने में... कितने साल मैंने मेहनत की, कितने कास्टिंग डायरेक्टरस से ऑफिसेज के चक्कर काटे, कितनों से मिन्नतें कीं... बस एक मौका, एक चांस मैं भी कुछ कर सकती हूं... लेकिन किसी ने मेरा टैलेंट नहीं देखा, देखा तो मेरा फिगर... किसी ने मुझ से मेरी मेहनत नहीं, मेरा काम नहीं पूछा... पूछा तो मेरे इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स... लाइक्स, किसी ने मुझे रोल ऑफ़र नहीं किया, ऑफर किया तो वन नाइट स्टैंड... लेकिन आज मेरा टाइम आ गया, अब मैं दिखा दुंगी कि मैं भी कुछ हूं... Yes, Now I'm Going to be a Bollywood Star... Mumbai मैं आ रही हूं...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें