झूटे चेहरे
कतारें लम्बी हैं झूटे सारे चेहरे हैं
इस झूटी दुनिया में हर चेहरे में राज़ कई गहरे हैं
दोस्त कई हैं पर मन में राज़ सबके गहरे हैं
जज़बात कि कमी है मन काले,पीले गहरे हैं
दिल से सोचना गलती बन जाती हैं
मतलबी है हर कोई यहाँ
दोस्ती भी आज तो दिमाग से की जाती है
चेहरे पर जिस के हर तरह का नक़ाब है
वही आज की फरेबी दुनिया में कामयाब है...
B.M.S
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें