षमिताभ
आवाज़ और चेहरे के हाव-भाव भारतिय सिनेमा में अभिनय के लिए दोनों ही अति आवश्यक हैं और अगर जुनून हो तो इंसान चाहें जैसा भी हो और प्रकृति ने उसको कैसा भी बनाया हो, उसकी प्राकृतिक खामी कभी भी उसको उसके सपनो को अपनी मुठ्ठी में करने से नही रोक पाती है। और किस्मत भी उसके आगे आकर झुकती है और उसकी महनत और लगन से खुश होकर नए नए रस्ते खोलती है। इसी तरह की मोटिवेशन देती है आर.बल्कि द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म षमिताभ।
कहानी है दो कलाकारों की जो दोनों एक जैसे हैं, आपस में मिलकर ही एक दूसरे को पूरा करते हैं। बिना एक दूसरे के दोनों खत्म हैं बस फर्क है तो पानी और विस्की का। अमिताभ बच्चन साहब और धनुष का दमदार अभिनय पूरी फिल्म में आप को बांधे रखता है और फिल्म का पहला घंटा कब निकल जाता है ये इंटरवल के होने पर पता चलता है। फिल्म कभी भी बोर होने का मौका नही देती।
BMS
इश्क फिल्लम,
जुनून फिल्लम ,
दर्द फिल्लम,
है दवा फिल्लम....